177 Views
शनिवार को बराक चा श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री जयनाथ राय के लालस्थी स्थित आवास पर आयोजित श्राद्ध बसर में गया और संघ की ओर से दुख एवं शोक व्यक्त किया तथा उन्हें सम्मान पत्र सौंपा. संघ की ओर से परिवार के सदस्य। स्वात रॉय की पत्नी गीता रॉय, बेटे संजय रॉय और बेटी प्रियंका रॉय को सम्मान पत्र मिला. प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष राधेश्याम कैरी, महासचिव रवि नूनिया, संपादक बाबुल नारायण कानू, प्रदीप कुर्मी, कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश कुर्मी व चौधरी चरण गोंड, यूनियन कार्यकर्ता सुरेश बोदिके, आयोजक मुन्ना शील व अन्य शामिल थे.