128 Views
आज शिलचर उन्नयन भवन रोड स्थित हिन्दी भवन में बराक हिन्दी साहित्य समिति द्वारा दीनेश प्रसाद ग्वाला स्मृति पुरस्कार प्रदान समारोह आयोजित किया गया।
समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मंचासीन थे काछाड़ पुलिस अधीक्षक नूमल महतो,असम विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक व बराक चाय श्रमिक यूनियन के महासचिव राजदीप ग्वाला, पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी, अमर नाथ खंडेलवाल, महावीर प्रसाद जैन और डॉ सूजीत कुमार तिवारी।
दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और सरस्वती वन्दना किया गया। इसमें सहसचिव अपर्णा तिवारी और बिन्दु सिंह ने सहयोग किया।
अतिथियों को उत्तरीय और पूष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष के स्वागत भाषण के बाद उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू ने प्रासंगिक वक्तव्य दिया। महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने स्वर्गीय दीनेश प्रसाद ग्वाला जी के बारे में वक्तव्य दिया। मंचासीन सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वक्तव्य दिया।
समारोह में १२१ विद्यार्थियों को दीनेश प्रसाद ग्वाला स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जिसमें असम विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर हिंदी विभाग से प्रथम श्रेणीमें उत्तीर्ण नौ विद्यार्थियों को सूरज भान खंडेलवाल स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा एक पीएचडी, दो स्वर्णपदक प्राप्त स्नातकोत्तर, एक एमडी, दो स्नातक, दो राज्यिक स्तरपर माध्यमिक में स्थानाधिकारी और बाकी उच्च माध्यमिक और माध्यमिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में सहयोग किया पूर्व उपाध्यक्ष अरूण कुमार महतो, कोषाध्यक्ष बंशीलाल भाटी, संगठन सचिव युगल किशोर त्रिपाठी, प्रचार सचिव लालन प्रसाद ग्वाला, कार्यालय सचिव प्रमोद कुमार जायसवाल, राजेन कुंवर, संजीव सिंह, सुवचन ग्वाला, राजाराम कोईरी, हरीश काबरा, मनोज कुमार शाह, ललित जैन, सविता जायसवाल, किरण त्रिपाठी और अन्यान्य ने। समारोह का संचालन पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार कुर्मी ने किया।
इस समारोह में पलंगघाट डुगरुबस्ती के प्रख्यात संगठन शिवदुर्गा क्लब के अध्यक्ष बाबलु दास और कर्णधार लालन प्रसाद ग्वाला द्वारा हिन्दी निर्माण के लिए पूर्व कथित सहयोग राशि में से एक लाख रुपए का चेक अध्यक्ष को सौंपा गया।
समारोह में प्रमुख जो उपस्थित थे वे हैं रतनलाल सिरोहिया, बृजेश तुसनियाल, पवन झंवर, अनूप कुमार वर्मा, मदनमोहन कोईरी, शंकर प्रसाद लोहार, मदन ग्वाला, शिखा गुप्ता, वीनापाणि मिश्रा, गौतम गोंड, उर्मिला कानू आदि।