56 Views
शंकर देव नगर, होजाई ८ नवंबर २०२४:
भगवान सूर्य को समर्पित छठ पूजा का आज चौथा और आखिरी दिन है । आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पर्व समाप्त किया गया । और ये छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है । दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन ढलते हुए सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाता है. चौथे दिन ऊषा अर्ध्य देने के बाद चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार का समापन हो जाता है. भक्त छठी मईया से अगले साल फिर से आने की कामना करते हैं. आज व्रती पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की वंदना कर छठी मईया से सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा ।
होजाई जिले के शंकरदेव नगर, होजाई नतून बाजार, होजाई शिवबाड़ी, काकी, खरीखाना, सिलीगुड़ी बस्ती, अम्तोला, मिलिकबस्ती, लंका, लुमडिंग और भी भिन्न भिन्न श्रेत्र में छठ पूजा समापन बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक किया गया । हिन्दू धर्म में छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार होता है । इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी मईया की पूजा-उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है । ऐसे में होजाई के नतून बाजार में हजारों के संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे और छठ पूजा की आखिरी दिन सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य की दिया गया और छठी मैया को प्रणाम कर आशीर्वाद मांगा । पूजा समाप्त होने के बाद पूजा के प्रसाद लोगों में वितरण किया गया।