फॉलो करें

अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी विरोधी दिवस पर शिलचर में संवाद कार्यक्रम आयोजित

123 Views

प्रेरणा भारती, शिलचर, 26 जून —
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB), असम के तत्वावधान में गुरुवार को शिलचर प्रेस क्लब में “अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी विरोधी दिवस” के अवसर पर एक संवाद कार्यक्रम (Dialogue Session) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन की फील्ड पब्लिसिटी ऑफिसर डब्ल्यू. पंथोइबी सिंह द्वारा स्वागत भाषण से हुई।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिवानंद राय ने “नेत्र रोगों की रोकथाम, कमी और उपचार के सुझाव” विषय पर उपयोगी जानकारी साझा की।

इस मौके पर कछार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) रजत कुमार पाल ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता और रोकथाम अभियानों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने भी विषय से संबंधित कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे, जिनका वक्ताओं ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य व पुलिस अधिकारियों के अलावा स्थानीय नागरिकों की भी सहभागिता सराहनीय रही। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाना और युवाओं को इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराना रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल