163 Views
आज “लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली” ने इटखोला हिंदी पाठशाला, सिलचर के छात्रों के साथ ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया। उनमें से प्रत्येक को मिठाई का एक पैकेट, किताबें, नोटबुक और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारे को बढ़ावा देने वाले संदेश वाला एक पेन दिया गया। स्कूल समय के अंत में प्रधानाध्यापिका श्रीमती राजकुमारी मिश्रा, सुनीता बरोई, मिताली दास और जयंती दास की उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया गया। क्लब वैली की ओर से अध्यक्ष संजीव रॉय, सचिव सुमिता भट्टाचार्य, नंदा रॉय व अन्य उपस्थित थे. प्रधानाध्यापिका राजकुमारी मिश्रा ने लाइंस कल्ब आफ शिलचर वैली के अध्यक्ष संजीव राम सचिव सुमिता भट्टाचार्य नंदा राय का आभार व्यक्त किया जिन्होंने छोटी छोटी बालिकाओं को उपहार एवं मिष्ठान के साथ सम्मानित किया।