अंतर्राष्ट्रीय महेश्वरी कपल क्लब द्वारा गीता जयंती का कार्यक्रम आयोजित
लखीमपुर 12 दिसंबर: अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब लखीमपुर शाखा ने गीता जयंती के पावन पर्व पर घरों में सदैव गीता पाठ करने का संकल्प लेते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गीता जी के पांच नित्य पठनीय श्लोकों को हम सभी परिवारों मै नियमित पाठ करें इसी अपेक्षा को लिए यह आयोजन किया गया जिसमें समाज की काफी महिलाएं उपस्थित थी बच्चों की परीक्षा की वजह से सभी बच्चे उपस्थित नहीं हो सके फिर भी गर्व शारदा ने 5श्लोक का मुखस्थ पाठ किया जिस पर तालियों के बीच गर्व को क्लब की अध्यक्षा सरोज मालपानी ओर महामंत्री मंजू चांडक ने नगद धन ओर भागवत गीता देकर सम्मान किया सभा में माया लोहिया , मंजू तापड़िया, पूजा मालपानी, सुनीता तापड़िया, शकुंतला राठी, श्वेता चांडक, सुनीता चांडक, मनीषा शारदा, लता तापड़िया, शोभा भट्टर,, प्रतिभा भट्टर अंकिता भट्टर इत्यादि उपस्थित थी प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ यह जानकारी सोनम चांडक ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है।