100 Views
गौहाटी 18 जून: विश्व हिंदू परिषद गुवाहाटी महानगर के द्वारा रविवार को एक बैठक पाञ्चजन्य कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें माँ कामाख्या में अंबुबासी मेले में चिकित्सा शिविर के विषय में चर्चा की गई। 22-24 जून को परिषद के द्वारा तीन स्थानों पर शिविर की व्यवस्था की जाएगी।
1- मांँ कामाख्या देवालय, 2-कालीपुर भूतनाथ व 3-मालीगांव रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाया जायेगा।
इस बैठक में गुवाहाटी महानगर प्रभारी अरूप ज्योति गोस्वामी,महानगर सभापति शुभराम बोरा, विभाग मंत्री चंदन बोरा, सचिव रातुल डेका, सह सचिव सुशील शर्मा तथा महानगर के प्रखंड के सभी अधिकारी उपस्थित थे। तीन दिन के शिविर में सभी कार्यकर्ताओं को समय-समय पर पहुंचने की और समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा पेय जल की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी महानगर प्रभारी तनसुख राठी के द्वारा दी गई।