आदर्श भक्त मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन अखंड108 हनुमान चालीसा पाठ का संगीतमय आयोजन पूजा अर्चना के बाद विधिवत आरंभ किया गया। वनबन्धु परिषद के कथाकार लगातार 12 घंटे पाठ किया जिसमें संपूर्ण शिलचर के विभिन्न संगठनों की महिलाओं ने बङी संख्या में दिनभर बारी बारी से हनुमान चालीसा पाठ किया। अग्रवाल जाग्रति मंच द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के सफल संचालन के लिए विशेष काउंटर बनाया गया जिसमें हिंदी अंग्रेजी एवं बांग्ला भाषा के हनुमान चालीसा भक्तों को पंजिकृत करके देने के साथ साथ उनके लिए सभी सुविधा का दायित्व निभाया। मंदिर के मुख्य द्वार पर सुबह से देर रात तक अध्यक्ष पुर्व अध्यक्षों पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा हजारों भक्तों को प्रसाद एवं बच्चों में चाकलेट वितरित की गई। रविवार को पूजा अर्चना के बाद गोपाल अखाड़ा से नृसिंह अखाड़ा गाजेबाजे के साथ शौभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें मनमोहक झांकियों के साथ साथ कीर्तन मंडल तथा विभिन्न सनातनी संगठनों के जत्थे शामिल होंगे। शाम को गोहाटी के भजन गायक द्वारा भजन संध्या के बाद आरती एवं प्रसाद वितरित किया जायेगा। सोमवार को अयोध्या के सीधे प्रसारण के साथ साथ पांच हजार भक्तों में महाप्रसाद वितरित करने के साथ शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- January 21, 2024
- 10:59 am
- No Comments
अखंड हनुमान चालीसा पाठ में उमङी भक्तों की भीड़
Share this post: