यशवन्त पांडेय शिलकुड़ी 3 मार्च, अखिल असम कलवार समाज की आम बैठक शिलचर में सम्पन्न हुई, आम बैठक के माध्यम से सर्वसम्मति से डा. अमित कलवार को अध्यक्ष चुना गया, अखिल असम कलवार समाज केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष सन्तोष जयसवाल की अध्यक्षता में हुई आम बैठक में कलवार समाज के भाई-बहनों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्यों पर पर चर्चा हुई , इस अवसर पर काछाड़, करीमगंज व हैलाकान्दी से कलवार समाज के विशिष्ट लोग उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित अन्य अतिथियों नें अपने बहुमूल्य सुझाव देकर समाज की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया, इस अवसर पर स्वजाति मेधावी छात्रों और स्वजाति बुजुर्गों का सम्मान प्रदान किया गया। सभा में सर्वसम्मति से अखिल असम कलवार समाज बराकघाटी शाखा के अध्यक्ष डा. अमित कलवार, कार्यकरी अध्यक्ष डा. मनीष गुप्ता, दो उप-सभापति पन्ना लाल कलवार व मनोज कुमार जायसवाल, महासचिव प्रमोद जायसवाल, दो सचिव जय प्रकाश गुप्ता, संजय जायसवाल, पांच संयुक्त सचिव पंकज कलवार, विक्रम कलवार, राधेश्याम कलवार, सम्पत कलवार, हर्ष कलवार, कोषाध्यक्ष तुलसी कलवार इनके अलावा कार्यकारिणी में 13 सदस्य और पांच मार्गदर्शक को चुना गया है आम बैठक में अतिथि के रुप में अखिल असम कलवार समाज केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष सन्तोष जयसवाल, उपाध्यक्ष महेश जायसवाल, जय कुमार जयसवाल, महासचिव राजकुमार चौधुरी, सचिव शंभु चौधुरी, पूर्व अध्यक्ष अरुण गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष तुलसी प्रसाद, पूर्व सह-सचिव कृष्ण कलवार, डा. लक्ष्मी निवास कलवार, केदार प्रसाद कलवार, डा. अमित कलवार व डा. मनीष कलवार मंचासीन थे, आम बैठक में अपने संबोधन में नव निर्वाचित समाजसेवी मनोज कुमार जयसवाल ने कलवार समाज भवन निर्माण के लिए दो कट्ठा जमीन दान देने की घोषणा की,
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- March 4, 2024
- 12:43 pm
- No Comments
अखिल असम कलवार समाज की बराकघाटी शाखा का गठन हुई, अध्यक्ष बने डा. अमित कलवार
Share this post: