23 Views
प्रे.स. गुवाहाटी, 6 जनवरी: अखिल असम कलवार समाज ने रविवार को अपना 13वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया। गुवाहाटी में आयोजित इस भव्य समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना और समाज की युवतियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य से हुआ।
समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने की। मंच पर कार्यकारी अध्यक्ष राम सरोवर चौधरी, उपाध्यक्ष महेश जायसवाल, सियाराम चौधरी, जय कुमार, युवा एवं महिला मंच के अध्यक्ष शिवाजी जायसवाल, गुवाहाटी जिला समिति के अध्यक्ष राजू चौधरी, और सचिव रंजन चौधरी जैसे प्रमुख सदस्यों को आमंत्रित किया गया।
समाज को एकजुट करने पर जोर
अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने स्वागत भाषण में समाज के विकास और एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने वर्षभर के दौरान समाज की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों का विशेष रूप से स्वागत किया गया, जिनमें शिलचर के मनोज कुमार जायसवाल, जयप्रकाश गुप्ता, संजय जयसवाल, प्रमोद जायसवाल, बंगाईगांव के संजीव जायसवाल, तिनसुकिया के अजय गुप्ता और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।
सभा में तिनसुकिया जिले के लोंगदान में हुए नरसंहार में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और एक मिनट का मौन रखा गया।
ओबीसी दर्जे की मांग
कार्यक्रम के दौरान ओबीसी दर्जा दिलाने की मांग पर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में सोशल जस्टिस कमिश्नर वीरेंद्र मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें समाज को ओबीसी दर्जा देने का आग्रह किया गया है।
शिक्षा और खेलकूद पर विशेष ध्यान
युवा एवं महिला मंच के अध्यक्ष शिवाजी जायसवाल ने समाज के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए बच्चों की शिक्षा और खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में कलवार भवन निर्माण कार्य शुरू करने की भी घोषणा की।
भवन निर्माण और वार्षिक रिपोर्ट की पहल
कार्यकारी अध्यक्ष राम सरोवर चौधरी ने सभी जिलों को वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अपील की और कलवार भवन निर्माण से जुड़े अपने सुझाव साझा किए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। बिश्वनाथ चारिआली के गणेश प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र चौधरी, शिलचर के मनोज जायसवाल ने भी अपने-अपने सुझाव रखे।
समाप्ति और धन्यवाद
समारोह का समापन समाज के प्रमुख सदस्यों के धन्यवाद ज्ञापन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। 13वें स्थापना दिवस को सफल बनाने में समाज के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
(प्रेरणा भारती दैनिक, गुवाहाटी)