फॉलो करें

अखिल असम छात्र संस्था के अध्यक्ष उत्पल शर्मा ने दुमदुमा में शहीद वेदी और डॉ भूपेन हजारिका की प्रतिमुर्ति का अनावरण किया ।

44 Views
 दुमदुमा 18 अक्टूबर :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा के रूपाई साइडिंग में आज नवनिर्मित शहीद वेदी और डॉ भूपेन हजारिका की प्रतिमुर्ति का अनावरण किया गया । दुमदुमा के रूपाई साइडिंग के दुमदुमा राजस्व चक्राधिकारी कार्यालय के सामने नवनिर्मित शहीद वेदी और डॉ भूपेन हजारिका की प्रतिमुर्ति का अनावरण आज एक कार्यक्रम आयोजित कर अखिल असम छात्र संस्था के सभापति उत्पल शर्मा ने किया । इस कार्यक्रम के दौरान आसू केअधयक्ष उत्पल शर्मा ने शहीद वेदी तथा डॉ भूपेन हजारिका की प्रतिमुर्ति के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित किया।
दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था के सौजन्य से दुमदुमा राजस्व चक्राधिकारी कार्यालय के सम्मुख शहीद वेदी और डॉ भूपेन हजारिका की पूर्णांग प्रतिमुर्ति का निर्माण किया गया है । आसू के  अध्यक्ष ने प्रतिमुर्ति और शहीद वेदी का उद्घाटन के बाद  पत्रकारों से बातचीत के दौरान कल बक्सा में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । इसके साथ ही दिवंगत जुबीन गर्ग की मृत्यु की जांच की न्यायिक प्रक्रिया त्वरित किए जाने की मांग की । न्याय की मांग पर
संग्राम अहिंसक और शांतिपूर्ण होने की वकालत की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल