दुमदुमा प्रेरणा भारती 17 अप्रैल : अखिल असम जातीयता वादी युवा छात्र परिषद के दुमदुमा आंचलिक समिति द्वारा 11 दिवसीय ढोल वादन बिहू नृत्य आखड़ा का प्रशिक्षण शिविर का समापन नगर खेल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। कल शाम को दुमदुमा नगर खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अखिल असम जातीयता वादी युवा छात्र परिषद के तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष कल्याण ज्योति मोरान, केन्द्रीय समिति के सुरजीत मोरान ,महिला जातीय परिषद के अध्यक्षा मृनाली नेउग ,जिला सचिव मायनी लाहन , दुमदुमा शाखा साहित्य सभा के अध्यक्ष देवेन डेका, मोरान छात्र संस्था के केंद्रीय सचिव जयकांत मोरान ,आसू के केंद्रीय समिति के पूर्व सह सचिव राणा सोनार, तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ, दुमदुमा पौर सभा के पूर्व अध्यक्ष दुलू आरंनधरा, विशिष्ट चिकित्सक डॉ प्रणव ज्योति डेका , ,वरिष्ठ व्यवसाय राजू गरोदिया सहित गण्यमान्यों व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की संचालन परिषद के आंचलिक सह सचिव छत्रपति मोरान ने किया।





















