फॉलो करें

अखिल असम मोरान छात्र संस्था एवं मटक युवा छात्र सम्मेलन द्वारा आहूत बारह घंटे का बन्द का रहा व्यापक असर विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन।

120 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 11 नवंबर : अखिल असम मोरान छात्र संस्था एवं मटक युवा छात्र सम्मेलन द्वारा जनजाति करण की मांग लेकर तिनसुकिया तथा डिब्रूगढ़ जिला सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक बारह घंटे का बन्द का आवाहन का  व्यापक असर रहा । हालांकि इसके मद्देनजर  जिला प्रशासन बन्द को विफल बनाने के लिए पुरी तरह तैयारी थी। बन्द के दौरान दिराक दुमदुमा काको पथार माकुम तिनसुकिया में संगठन के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतर कर टायर जलाकर सरकार के प्रति विरोध प्रर्दशन किया। आज बन्द के दौरान दुकान बाजार बंद रही ।सड़कों पर गाड़ी की आवाजाही पुरी तरह ठप रहा। संगठनों द्वारा स्कूल तथा जरुरी सेवा को बंद से अलग रखा था ।माकुम बाईपास में प्रर्दशन कर रहे संगठनों के तीखी नोंकझोंक दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की ।।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल