फॉलो करें

अखिल असम रौनियार वैश्य महासभा की तृतीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर

47 Views

विश्वनाथ 10 अगस्त- अखिल असम रौनियार वैश्य महासभा की गुवाहाटी में आगामी 8 सितंबर 2024 को होने वाले तृतीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर है। प्राप्त सूचना अखिल असम रौनियार वैश्य महासभा के अध्यक्ष छत्रपति प्रसाद साह ने जानकारी देते हुए कहाचाय की  गुवाहाटी में होने वाले तृतीय अधिवेशन में रौनियार (बनिया) समाज के बुद्धिजीवी तथा गणमान्य व्यक्ति देशभर से पधार रहे हैं। इस अधिवेशन को लेकर  राज्य के विभिन्न जगहों में समिति का गठन तथा अधिवेशन को गरिमामयी बनाने  में जुटे हुए हैं।अधिवेशन को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित कार्यकरणीयों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किए जा रहे है जिसमें अखिल असम रौनियार वैश्य महासभा से अध्यक्ष छत्रपति प्रसाद साह, उपाध्यक्ष रूपनारायण साह,गौतम साह, श्यामानंद रौनियार, सचिव  अनिल गुप्ता,कोषाध्यक्ष उपेंद्र साह,सलाहकार राजकुमार साह ने  गुवाहाटी कमिटी गठन किया जिसमें अध्यक्ष विद्या रौनियार, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, ओमप्रकाश साह,सचिव सुनील गुप्ता सह सचिव जमुना प्रसाद को बनाया गया जिसमें उपस्थित दीपक गुप्ता, लाल बाबू गुप्ता ,बिट्टू गुप्ता,नागमंती गुप्ता, सुनैना रौनियार,उषा रौनियार, रानी रौनियार उपस्थित थे। रंगिया से  रंगिया समिति गठन किया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवक राजकुमार साह एवं समाजसेवक  गौतम साह के देखरेख में आयोजित सभा में अध्यक्ष हरेन्द्र गुप्ता,उपाध्यक्ष लक्ष्मन प्रसाद गुप्ता,सचिव अनूप गुप्ता और सलाहकार राजकुमार साह को बनाया गया। उपस्थित सुशीला देवी,सीता देवी,सुनीता देवी, पार्वती देवी,रेखा देवी,जानकी गुप्ता,सुशीला देवी, शिवजी गुप्ता ,ललन गुप्ता प्रकाश गुप्ता,सतेंद्र गुप्ता, त्रिलोकी गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, रामजी गुप्ता, सूरज गुप्ता, आदि सामिल है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल