9 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 30 अक्टूबर:दु्मदुमा में अखिल ताई आहोम छात्र संस्था के आंचलिक समिति ने आज के दिन गत आठ अक्टूबर 2008 को गुवाहाटी में सिलसिलेवार बम धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ताई आहोम छात्र संस्था ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित परिवार को संवेदना ज्ञापन किया साथ ही सरकार से मांग की कि असम में इस तरह घटना पुनरावृत्ति न हो तथा प्रभावित परिवार वर्ग को मुआवजा जल्द से जल्द प्रदान करे।