फॉलो करें

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा एवं कानू कल्याण ट्रस्ट द्वारा संत शिरोमणि गणिनाथ पूजन उत्सव 14 सितंबर को तिनसुकिया में

81 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,11 सितंबर –अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा एवं कानू कल्याण ट्रस्ट तिनसुकिया जिला समिति द्वारा आगामी 14 सितम्बर शनिवार को तिनसुकिया माकुम रोड स्थित मंढानिया भवन में संत शिरोमणि गणिनाथ जी कि पूजन उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।इस उत्सव पर जिला,राज्य , तथा असम नागालैंड अरुणाचल मेघालय के अथीतियो का आगमन होगा।इस कार्यक्रम में समाज के 2024 में समाज के उच्च एंव उच्चत्तर माध्यमिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों तथा डाक्टर इंजीनियर एंव विभिन्न समाजीक कार्य में जुड़े हुए व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुजा को सफल बनाने के लिए सभी स्वजातीय बंधुओं से समिति द्वारा आग्रह किया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल