91 Views
तिनसुकिया, प्रेरणा भारती 14 सितंबर –अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा एवं कानू कल्याण ट्रस्ट तिनसुकिया जिला समिति के सौजन्य से 14 सितम्बर शनिवार को तिनसुकिया के माकुम रोड स्थित मंण्ढानिया भवन में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी कि पूजनोत्सव बड़े धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ विधिवत रूप से मनाया गया।इस पूजनोत्सव में विभिन्न स्थानों से आये बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण पुजा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ साह ने किया और बाबा की पूजन कार्यक्रम से आरंभ हुआ।बाबा गणिनाथ पूजन पलवैया धाम से आये पुरोहित गोपाल भारतीय एवं भोला प्रसाद गुप्ता द्वारा यजमान प्रेम चंद गुप्ता सपत्नीक अंजु देवी ने बाबा कि पुजन सम्पन्न करवाया। जिसके पश्चात आमंत्रित अतिथियो सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैट के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश बैद के उपस्थिति के अलावे कानू कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र साह,सचिव मदन प्रसाद गुप्ता,कोषाध्यक्ष महादेव साह सहित केदारनाथ गुप्ता,रामेश्वर साह (अधिवक्ता),नेमीचंद गुप्ता,पुजा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ साह, सचिव प्रमोद साह एंव महादेव साह, पत्रकार गोपाल चंद गुप्ता,बच्चा लाल गुप्ता रामावती साह नकूल कानू सूशील गुप्ता महावीर गुप्ता ललन गुप्ता सुनील साह कमल साह सुशील गुप्ता (सीलीगुड़ी) अनील गुप्ता (शीवसागर )सहित मंच पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में समाज के 2024 में समाज के उच्च एंव उच्चत्तर माध्यमिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों तथा डाक्टर इंजीनियर एंव विभिन्न समाजीक कार्य में जुड़े हुए व्यक्ति को सम्मानित किया गया।वही चित्रांगण,मेहदी,नृत्य और गीत प्रतियोगिताओ के अलावे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस एक दिवसीय आयोजन में आये हजारों की संख्या से लोगो के लिये हजार सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई थी इस पुजा को सफल बनाने हेतु सहयोग करने वाले सभी स्वजातीय बंधुओं का आयोजक समिति द्वारा तहे दिल से कानू कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टीयो ने आभार व्यक्त किया गया।