155 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 21 मई – चिलचिलाती धुप और खुले आसमान में फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे विक्रेताओं को दुमदुमा के अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शीतल पेय प्रदान कर एक भलमानस का काम किया है । दुमदुमा के आज मंगलवार साप्ताहिक बाजार में दूर दराज इलाके से आए प्रचंड गर्मी से बेहाल सब्जी विक्रेताओं को मारवाड़ी महिला सम्मेलन शीतल गन्ना का रस प्रदान किया। इस कार्यक्रम में सम्मेलन की अध्यक्षा मौसमी खेमका , सचिव उषा लाहोटी कोषाध्यक्षा शशी अग्रवाल एवं कविता अग्रवाल ,अंजु गरोदिया ,सरोज बुधिया ने सहयोग प्रदान किया।इस कार्य के लिए सब्जी विक्रेताओं ने सम्मेलन को मुक्तकंठ से धन्यवाद दिया।




















