फॉलो करें

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संगठन विस्तार में पूर्वोत्तर ने प्रथम स्थान हासिल किया

78 Views
डिब्रूगढ़-अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जुलाई महीने को संगठन विस्तार महीने के रूप में घोषित किया गया था, 31 दिन में करीब 31 नई शाखाएँ संपूर्ण भारत वर्ष में गठित की गई और पूर्वोत्तर प्रांत अपने प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान के नेतृत्व में 9 शाखाओं का गठन कर प्रथम स्थान अर्जित करने में सक्षम हुआ। पंकज जालान ने बताया की पूर्वोत्तर के त्रिपुरा राज्य में संगठन विस्तार समिति ने शपथ के समय ही शाखा खोलने का संकल्प लिया था और प्रथम बार त्रिपुरा में ” धर्मनगर अमृत शाखा ” का गठन किया गया । उन्होंने संगठन विस्तार के संयोजक विनीत अग्रवाल, चेयरमैन सरजीत सिंह भारी एवम वाइस चेयरमैन धनराज सुराना की प्रशंसा करते हुवे कहा की इस त्रिमूर्ति ने अपने सभी मंडल समन्वयक के साथ मिलकर अतुलनीय कार्य किए और ना केवल 9 नई शाखा खोली बल्कि 600 से अधिक सदस्य भी जोड़े। इसके अलावा जोरहाट शाखा ने 41 नए सदस्य मंच परिवार में शामिल किए | साथ ही संघटन विस्तार वाइस चैयरमैन धनराज सुराना ने अपनी गृह शाखा सिलचर शाखा में 41 नये सदस्य जोडे है। प्रांतीय महामंत्री सुभाष सुराना ने कहा की सभी मंडल के उपाध्यक्ष , सहायक मंत्री ने संगठन विस्तार में कड़ी मेहनत कर पूर्वोत्तर में संगठन का विस्तार किया। मंडल ” ए ” के उपाध्यक्ष मिंटू मोदी, भवानी मंढानिया के सहयोग से गुवाहाटी अमृत उदय शाखा, मंडल ” बी ”  के उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज एवम सहायक मंत्री मनीष देवडा के सहयोग से ” दुलियाजान ऑयल टाउन शाखा ” , मंडल ” डी ” के उपाध्यक्ष प्रभात निमोदिया एवम सहायक मंत्री विकास गौतम के सहयोग से ”  गोलाघाट समृद्धि एवम नाकाचारी अमृत शाखा ” , मंडल ” एफ ”  के उपाध्यक्ष मितेश सुराना एवम सहायक मंत्री प्रियंक जालान के सहयोग से ”  गुवाहाटी अमृत स्टार्स ” , मंडल ” जी ” के उपाध्यक्ष विनीत हरलालका एवम सहायक मंत्री दीपेश अग्रवाल के सहयोग से ” रंगिया अमृत शक्ति एवम गुवाहाटी अमृत शाखा ” , पंकज मालू, चयन दफ्तरी तथा मंडल ” आई ” के उपाध्यक्ष मनीष कुमट, सहायक मंत्री हेमंत बिनायकिया के सहयोग से ” धर्मनगर अमृत एवम करीमगंज अमृत शाखा ”  का गठन किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय प्रदीप राठी ने कहा की संगठन विस्तार में विशेष रूप से पायल अग्रवाल, नागर रतवा, उमेश पारिक, गौरव तिवारी, गौतम गोएंका, अमित कंसल, रितेश खटेर ,सेंकी अग्रवाल,राहुल चमडिया,राकेश धारीवाल, नवीन घीया, सुरेश मालू, राजीव चोररिया, महेंद्र नाहर, बबिता मित्तल, निर्मल बेद, मुकेश चचान,  स्वराज अग्रवाल ,रोशन जैन, अंजनी जाजोदिया,  विशाल पटवारी, करण खेमका, करण अग्रवाल, विनय कांकरिया का सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के  जनसंपर्क चेयरमैन पवन केजडीवाल व जनसंपर्क अधिकारी सेंकी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल