चंद्रशेखर ग्वाला, शिलचर ११ सितंबर : हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और सरकारी कामकाज में हिंदी के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग पर प्रोत्साहित करने के लिए तीसरा अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन पुणे, महाराष्ट्र में अगले १४ व १५ सितंबर २०२३ को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह जी करेंगे। गृहमंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा यह कार्यक्रम संविधान सभा द्वारा सौंपे गए संवैधानिक उत्तरदायित्वों और संविधान की भावना के अनुरूप तथा प्रेरणा और प्रोत्साहन देने के साथ-साथ हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन सम्मिलित होने के लिए दक्षिण असम से प्रतिनिधि के रूप में डॉ सौरभ वर्मा, सदस्य सचिव, नराकास शिलचर एवं सहायक प्रोफेसर राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान शिलचर, राजीब कहार, उप कुलसचिव, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, असम विश्वविद्यालय के हिंदी अनुवादक पृथ्वीराज ग्वाला, हिंदी अधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय, सहकर्मी अनुप कुमार वर्मा, संतोष ग्वाला तथा जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल, काछार के विकास कुमार उपाध्याय महाराष्ट्र पूना के लिए आज रवाना हो गए। हिंदी अनुवादक पृथ्वीराज ग्वाला अखिल भारतीय ग्वाला समाज के भी पदाधिकारी हैं। वे अपने क्षेत्र में हिंदी भाषा तथा हिन्दीभाषियों के लिए हमेशा जागरुक रहते हैं और समाज हित में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 12, 2023
- 11:25 pm
- No Comments
अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भाग लेने के लिए नराकास शिलचर के सदस्य पुणे रवाना
Share this post: