गुवाहाटी, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि आजादी के समय बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या 35 फीसदी थी, जो आज घटकर 8 फ़ीसदी रह गई है। अगर हम सब नहीं चेते ताे असम में कई मिनी बांग्लादेश बन जाएंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार काे राजधानी गुवाहाटी के रुक्मिणी गांव स्थित श्रीश्री टंगड़ा सत्र (मठ) में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सत्र के भक्त गृह, भोजन गृह और अतिथिशाला का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही हालत असम के धुबड़ी, बरपेटा, मोरीगांव आदि जिलों की है। धुबड़ी जिले में आज हिंदुओं की जनसंख्या सिर्फ 12 फीसदी रह गई है। वहीं, बरपेटा जिले में सिर्फ 30 फ़ीसदी हिंदू हैं, जबकि मोरीगांव जिले में 35 फ़ीसदी हिंदुओं की संख्या रह गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि अभी भी हम सब नहीं चेते तो ऊपरी असम के कुछ जिलों को छोड़कर प्रायः सभी जिले मिनी बांग्लादेश में तब्दील हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे रोकने के लिए हमें अपने बच्चों को मंदिरों, नामघरों और सत्रों में लाना होगा ताकि उनके अंदर धार्मिक चेतना जागृत हो सके।




















