111 Views
शिलचर श्रीगौशाला में आदर्श भक्त मंडल की आनंदी देवी कनोई, संतोष अग्रवाल, आशा जिंदल, हेमलता सिंगोदिया तथा अग्रवाल जागृति मंच की बबीता, हीरा, श्वेता अग्रवाल तथा रश्मि करीवाल ने गायों का पूजन किया.
गायों को चापङ, गुङ रोटी फल एवं मिठाई खिलाकर पूजन किया. कोराना प्रोटोकॉल के तहत गौशाला का भ्रमण किया तथा वृक्षारोपण का निरीक्षण किया.
श्रीमती हीरा अग्रवाल ने बताया कि कोराना महामारी के कारण हमारे सारे कार्यक्रम ठप्प होने से हम सामान्य स्थिति होने से यथासंभव सेवा कार्य करेंगे.