137 Views
अग्रवाल जाग्रति मंच द्वारा अधिक मास में चार दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ आयोजन में उत्साहवर्धन के लिए बङी संख्या में महिलाओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है। सभी को तीलक लगाकर सम्मानित किया जाता है। युवा समाजसेवी अजय अग्रवाल के प्रबंधन में सभी सुचारू व्यवस्था की जाती है ताकि जाग्रति मंच एवं पाठ करने वाले किसी भी सदस्य को कोई दिक्कत ना हो।
अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल सचिव मनीषा गोयल कोषाध्यक्ष श्वेता अग्रवाल के साथ साथ सभी पुर्व अध्यक्ष सचिव तथा नये सदस्य सुबह से देर रात तक हनुमान चालीसा पाठ करते हैं। ऋतु अग्रवाल ने बताया कि हमारी पुर्व अध्यक्ष सविता चमङिया हीरा अग्रवाल तथा बबीता अग्रवाल के मार्गदर्शन में सारा कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से चल रहा है।
मुख्य यजमान श्वेता अजय सरावगी को पंडित मदन झा ने विधि विधान से पूजन करवाया। जन संपर्क अधिकारी रेखा बंसल ने बताया कि चारों दिन अलग अलग दंपति द्वारा मुख्य यजमान बनाये गए हैं ताकि अधिकाधिक परिवार मंच में सक्रिय हो सकें।