55 Views
अग्रवाल जाग्रति मंच द्वारा श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर में तीसरी बार हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बारी बारी से पांच पांच महिलाओं द्वारा सुबह से शाम तक ड्यूटी की जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। सचिव मनीषा गोयल ने बताया कि आज धर्मपरायण रश्मि अजय करीवाल मुख्य यजमान को पंडित मदन झा ने विधि विधान से पूजन करवाया। करीवाल दंपति द्वारा श्रावण मास के सोमवार को आज नृसिंह अखाड़ा मंदिर में कीर्तन भी किया जा रहा है। आदर्श भक्त मंडल के सहयोग से स्थानीय गायक भजन कीर्तन कर रहे हैं।
अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल ने बताया कि आज तीन दिन का हनुमान चालीसा पाठ का समापन है मंगलवार को सुबह यज्ञ हवन किया जायेगा। शाम को विशेष रूप से सुंदरकांड पाठ सामूहिक रूप से किया जायेगा। चार दिवसीय कार्यक्रम एक मातृशक्ति के लिए काफी कठिन है लेकिन शिलचर शहर में अग्रवाल जाग्रति मंच अपने उत्साह एवं लग्न से लगातार तीसरी बार किया है। आने वाले भक्तों एवं हनुमान चालीसा पाठ करने वाले लोगों को तीलक लगाकर सम्मानित किया जाता है तथा जाने के समय प्रसाद वितरित किया जाता है।