शिलचर- धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अग्रवाल जाग्रति मंच ने उजाला फाउंडेशन के तीस बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। सबको तिलक लगाकर राखियाँ बांधी। सभी बच्चों एवं वहाँ के एक दर्जन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को उपहार मिठाई एवं ठंडेपेय भेंट किए गए। अध्यक्ष हीरा अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि सभी बच्चे देश का उज्जवल भविष्य है इसलिए समाज को इनके प्रति ममता एवं स्नेह रखना चाहिए। पदाधिकारियों ने अग्रवाल जाग्रति मंच की बहनों का आभार व्यक्त किया। बच्चों ने गीत सुनाकर कहा कि आप लोग पहले तो आई थी आज भी आई है लेकिन हर साल आयें। सचिव गरीमा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जनसंपर्क अधिकारी बबीता अग्रवाल पुर्व अध्यक्ष सबीता चमङिया एवं मधु कनोई भी उपस्थित थी। अग्रवाल जाग्रति मंच सालभर धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ साथ जनसेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।




















