फॉलो करें

अग्रवाल जाग्रति मंच ने कैंसर होस्पिटल में पंखे भेंट किए

628 Views

आज अग्रवाल जागृति मंच की तरफ एक सामाजिक सेवा कार्य  किया गया । कछार कैंसर हॉस्पिटल में मंच की तरफ से चार स्टैंड फैन का डोनेशन दिया गया ।  अध्यक्ष ने कहा कि जीवन का काम सिर्फ़ लेना ही नहीं होता, देना भी होता है। अभी गर्मियां आ रही हैं तो वहा गर्मी में ये मरीजों के लिए सुविधा का साधन हो जायेगा ।कैंसर हॉस्पिटल में प्रबंधन की तरफ से प्रशासक कल्याण चक्रवर्ती ने पंखे लिए और मंच का बहुत आभार प्रकट किया । प्रोजैक्ट में अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, सचिव मनीषा गोयल के साथ सरोज अग्रवाल,सबीता चम ङिया, हीरा अग्रवाल और कविता बगङिया का पूर्ण सहयोग रहा। अग्रवाल जाग्रति मंच सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक मंच है जो निरंतर जनसेवा करने के अग्रसर रहता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल