313 Views
अग्रवाल जागृति मंच ने जीवन ज्योति ओल्ड एज होम में दो सेट डाइनिंग टेबल एंड चेयर्स का डोनेशन सहयोग किया ।हमारे मेंबर्स ने उसमें ग्रोसरीज ,फल, चावल, दूध, अन्य सामग्री का सहयोग भी किया। वहां ओल्ड एज में रहने वाले सभी बुजुर्गों के साथ बहुत सारी बातें की और उनका आशीर्वाद लिया। मंच की प्रेसिडेंट रितु अग्रवाल सेक्रेटरी मनीष गोयल ट्रेजर श्वेता अग्रवाल तथा मेंबर खुशबू जालान, दीपा बजाज रश्मि करिवाला, रुचिका कनोई और निशा सराफ का भी पूरा सहयोग रहा हैं। अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल ने बताया कि आगामी श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अग्रवाल जाग्रति मंच आदर्श भक्त मंडल द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में तीनों दिन पूरा सहयोग करेंगे। अग्रवाल जाग्रति मंच धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है जो सालभर यथाशक्ति जनसेवा के लिए सेवारत है।




















