फॉलो करें

अग्रवाल जाग्रति मंच ने पौरसभा वस्त्र बैंक में कपड़े जमा दिए

245 Views

 

अग्रवाल जाग्रति मंच की अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल सचिव मनिषा गोयल पुर्व अध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने शिलचर नगर पालिका के वस्त्र बैंक में साफ़ एवं कार्टून बैग एवं पालिथिन में पैक करके लगभग दौ सो कपड़े जमा दिए‌। नगर पालिका के अधिकारियों ने अग्रवाल जाग्रति मंच की बहनों का आभार व्यक्त किया।

    उल्लेखनीय है कि पितृपक्ष की अमावस्या को शिलचर गौशाला में चापङ हरा घास एवं दाल भी देने के मंच की सदस्यों ने गौशाला का निरीक्षण भी किया। हर महीने चापङ भी गायों के लिए दिया जाता है। अग्रसेन जयंती पर एक गरीब परिवार को भरणपोषण के सिलाई मशीन दान की गई। अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल ने कहा कि समाजसेवी संजीव राय अध्यक्ष लाइंस कल्ब आफ शिलचर वैली के निवेदन पर उनकी बुक बैंक में पुस्तक मिलने से भेजी जायेगी जिसमें साहित्य मित्र द्वारा सहयोग किया जायेगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल