14 Views
प्रे.सं.शिलचर, १३ नवंबर : श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के नेतृत्व में श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर में धर्मपरायण राम मूर्ति देवी बिशनलाल अग्रवाल द्वारा श्याम जन्मोत्सव एवं कार्तिक एकादशी के उपलक्ष्य में सुबह से देर रात तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह गोपाल अखाड़ा से श्याम बाबा की निशान यत्रा गाजेबाजे के साथ शिलचर के मुख्य रास्तों से भजन कीर्तन एवं नृत्य के साथ नृसिंह अखाड़ा मंदिर में पहुंची उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विशेष सामूहिक आरती के बाद फलाहार कराया गया। सचिव विकास सारदा ने बताया कि डिबरुगढ से पधारी सुप्रसिद्ध भजन गायिका रीया बरूआ ने श्याम हनुमान एवं विभिन्न देवी देवताओं के भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति एवं मंडल द्वारा गायिका को सम्मानित किया। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। श्याम बाबा का अलौकिक श्रंगार अग्रवाल दंपति द्वारा सवामणी लगाकर किया गया। अंजू कमलेश राठी द्वारा छप्पन भोग लगाया गया। पूजारी अर्नेश मिश्र पंडित मदन झा ने अखंड जोत जलाकर सबको बारी बारी से मोली बांधकर तिलक लगाकर आहुति देने का अवसर दिया। राम मर्ति बिशनलाल पुत्र सुनील एवं पुत्रवधु शुशीला अग्रवाल सहित सभी को पूजन करवाया गया। आरती के बाद सैंकड़ों भक्तों ने महाप्रसाद एवं फलाहार ग्रहण किया। बिशनलाल सुनिल कुमार अग्रवाल ने करबद्ध सभी लोगों एवं मंदिर प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।