141 Views
असम जातियतावादी युव छात्र परिषद दुमदुमा के सौजन्य से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । दुमदुमा के आजाद रोड स्थित दुमदुमा शाखा साहित्य सभा भवन के प्रेक्षागृह मे आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता दुमदुमा महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य बीना बरदलै ने की। इस दौरान अजायुछाप के केन्द्रीय सचिव पलाश चांगमाई, तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के सभापति वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरूवा, अजायुछाप के कई पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य लोग मंचासीन थे। सर्वप्रथम अजायुछाप के केन्द्रीय समिति के सचिव पलाश चांगमाई ने दिवंगतों कि प्रतिछवि के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सम्मान समारोह में पत्रकारिता के लिए दुमदुमा प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार अनुज कलिता एवं मनोज दत्त, सांस्कृतिक के लिए राजीव लोचन बोरा, साहित्यिक के लिए हिरण्य सैकिया, कृषि के लिए उमाकांत नेउग, खेल के लिए रंजन बर्मन इन सभी को एक एक सेलेंग चादर, फुलाम गमच्छा, प्रशस्ति पत्र, किताबों का एक पोटला, मोमेंटो, झापी और नगद पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। इस सभा का संचालन अजायुछाप के दुमदुमा समिति के सचिव कल्याण ज्योति मोरान व सुरजीत मोरान ने किया ।अजायुछाप के दुमदुमा शाखा के सभापति प्रभाकर शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया ।





















