फॉलो करें

अनिल रेनवा जी ने पांचजन्य भवन गुवाहाटी के लिए एक एसी भेंट किया

174 Views
26 सितम्बर को पांचजन्य भवन में  विश्व हिन्दू परिषद- गोरक्षा आयाम की प्रान्त बैठक में सहभागी बने गुवाहाटी शहर के समाजसेवी धर्मप्रेमी, गोप्रेमी अनिल रेनवा जी ने बैठक में अधिक गर्मी महसूस की और निर्णय लिया अपने बड़े भाई स्वर्गीय श्री पवन शर्मा जी की स्मृति में आज 27 सितम्बर 2021 को अपने प्रिय बेटे कृष्णा शर्मा के जन्म दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद- गोरक्षा केन्द्रीय मंत्री एवं पालक पूर्वोत्तर भारत असम क्षेत्र उमेश चन्द्र पोरवाल जी को एक एसी कार्यालय के लिए भेंट करेंगे. विश्व हिन्दू परिषद- गोरक्षा आयाम की ओर से उमेश चंद पोरवाल जी ने कृष्णा शर्मा जी को जन्म दिवस पर  अनन्त मंगलमय शुभकामनाएं दी एवं सदा स्वस्थ रहकर, दीर्घायु जीवन के साथ अपने परिवाजनों  के जैसा समाज और राष्ट्र सेवार्थ सदैव आगे बढ़कर सहभागिता निर्वाहन करते रहे, यह शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल