नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी आज कश्मीर दौरे पर रहेंगे. श्रीनगर के स्टेडियम में पीएम मोदी की जनसभा होनी है. पीएम के दौरे से पहले श्रीनगर स्टेडियम को तिरंगा से लपेट दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी पहली बार कृषि और पर्यटन क्षेत्रों में 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार श्रीनगर में होंगे. वे बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वे केंद्र शासित प्रदेश में कृषि और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 5,000 करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ को समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री की इस श्रीनगर रैली को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और सिख कट्टरपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू नई साजिश रच रहे हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीनगर में होने वाली रैली को लेकर कई कश्मीरी लोगों को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आए हैं, जिसमें उन्हें धमकी दी गई है कि वह प्रधानमंत्री मोदी की रैली में न जाएं.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस बाबत शिकायत मिलने के बाद जब इसकी जांच की गई तो पाया गया कि यह धमकी भरे कॉल इंटरनेशनल नंबर 44 के जरिये आ रहे हैं और माना जा रहा है कि इसके पीछे विदेश में बैठे पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों का हाथ है, जो नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली सफल हो. फिलहाल इस बाबत खुफिया एजेंसियों की जांच जारी है और जल्दी इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.
प्रधानमंत्री का पर्यटन क्षेत्र में 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करने का भी कार्यक्रम है, जिसमें श्रीनगर में ‘हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास’ भी शामिल है. प्रधानमंत्री ‘देखो अपना देश पीपल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल’ और ‘चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा कैंपेन’ भी लॉन्च करेंगे. वे चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की भी घोषणा करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे, जिनमें महिला उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाएं, लखपति दीदियां, किसान, उद्यमी आदि शामिल हैं.