फॉलो करें

*अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा भारतीय सेना के जवानों के लिए 62 हज़ार राखियां भेजी*

281 Views
लखीमपुर 29 अगस्त राजनेताओं के प्रति आम आदमी के मन में सम्मान हो या नहीं लेकिन देश और सेना के प्रति आम जनता के मन में पूरी श्रद्धा और सम्मान के भाव है, और हमारे देश की महिलाएं इसमें दो कदम आगे ही है – यह बात अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता सोडाणी एवं  राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सोनी ेने क्लब की सदस्याओं द्वारा सैनिक भाईयों को भेजी 62 हज़ार राखियों के लिए राष्ट्रपति कार्यालय को पत्र भेजते हुए अपने सम्बोधन में कही !
वर्ष  2016 में अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की‌ सदस्याओं द्वारा मात्र 132 राखियां भेजने से प्रारम्भ हुआ यह सफर पिछले वर्ष 55 हजार राखियों तथा इस वर्ष 62 हज़ार राखियों तक पहुंच गया है !
यह जानकारी देते हुए क्लब की .. जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजेश मालपानी ने बताया की लखीमपुर से भी इसी पवित्र दिवस के उपलक्ष मैं 525राखियां महामहिम राष्ट्र पति महोदया को भेजी गई है।श्रीमती मालपानी
ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की सदस्याओं द्वारा वर्ष 2016 से नियमित रूप से प्रतिवर्ष रक्षा बन्धन के अवसर पर सैनिक भाईयों के लिए हजारों राखियां भेजी जाती रही है।इसी क्रम में इस वर्ष भी,अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की देश में फैली हुई 125 जिला शाखाओं द्वारा अपने अपने जिला स्तर पर क्लब के सदस्यों से राखियां एकत्रित कर के 3 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक राष्ट्रपति भवन को , सेना मुख्यालय हेतु बासठ हजार से अधिक राखियां भेजी गई है।यह जानकारी सोनम, अनुराग चांडक ने प्रेस विज्ञप्ति मैं दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल