119 Views
प्रे.सं शिलचर 13 मार्च। सिलचर स्थित प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर में 12 मार्च रात्रि लगभग 2 बजे चोरी की घटना घटी है। चोरी की घटना में हैलाकांदी जिले के कटलीछोड़ा आलेकजेंडारपुर के रहनेवाला राजु बैष्णव (26) को पुलिस ने गिरफ्तार की है, और पूछताछ जारी है। मन्दिर के पुजारी आनन्द द्विवेदी के अनुसार चोर मन्दिर के गर्भगृह में प्रवेश कर माता अन्नपूर्णा देवी की गले का हार, कान की बाली, मांग का टीका जो सोने का था, चुरा लिया। कुछ और भी आभुषणों को चोर खोल लिया पर साथ ले नहीं ले जाया पाया। चोर मंदिर के दानपात्र एवं अन्य मूल्यवान पीतल की मुर्तियां भी चोर ले जाने के फ़िराक में था, मगर मंदिर के पास सो रही पुजारी आनन्द द्विवेदी की मां जग गयी और जोर जोर से चोर चोर चिल्लाने पर चोर भाग गया। पुजारी घटना के तुरंत बाद स्थानीय तारापुर पुलिस आउटपोस्ट में खबर दी, पुलिस की टीम मन्दिर आयी और मंदिर के भीतर जाकर जांच पड़ताल की और सीसीटीवी फूटेज को चेक किया। पुलिस जांच पड़ताल कर जब चली गयी तब उसके कुछ ही देर बाद पता चला कि चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। जो मंदिर के थोड़े ही दुर पर एक दूसरे चोरी का अंजाम दे रहा था, वहां पर लेपटाप चोरी कर रहा था तभी घरवालो ने पकड़ लिया , स्थानीय लोगो ने थोड़ा बहुत धूलाई कर दिया था। खबर मिलते ही तारापुर पुलिस घटनास्थल पर गयी और चोर को पकड़कर थाने ले आयी। पुलिस के पूछताछ में चोर राजु बैष्णव ने अन्नपूर्णा मन्दिर से चोरी की सामग्री लाकर पुलिस को दी। पता चला है कि चोर राजु बैष्णव ने बताया कि वे बेरोजगार था और ई-रिक्सा खरीदने के लिए ही चोरी करने का धंधा शुरु किया, जिसमें उसका एक साथी साथ दे रहा था। दूसरी और पुलिस प्रशासन द्वारा अतिशीघ्र चोर को पकड़े जाने पर मन्दिर पुजारी ने धन्यबाद ज्ञापन किया।




















