280 Views
अनिल मिश्र/ रांची, 26 फरवरी: अक्सर किसी भी फिल्मों में प्रेमिका के लिए प्रेमी अर्थात हीरो -हिरोइन के लिए आसमान से चांद सितारे तोड़कर लाने से लेकर पाताल लोक से मोती ढूंढ कर लाने जैसी कारनामों को फिल्मी पर्दे पर यानी रील लाइफ में देखा करते हैं। लेकिन झारखंड के एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को झारखंड बोर्ड के तहत मैट्रिक की परीक्षा पास करवाने के लिए पहले मजदूर बना और उसके बाद मजदूरी करते हुए प्रश्नपत्र की चोरी किया। उसके बाद प्रेमिका को प्रश्नपत्र देने के बाद कुछ कमाई करने के विचार से उसे वायरल भी कर दिया।इस मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रश्नपत्र वायरल करने का मास्टर माइंड कमलेश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा दे रही अपनी गर्लफ्रेंड को पास कराने के लिए अपने साथियों के साथ पहले प्रश्नपत्र चुराया इसके बाद उसे वायरल कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इन लोगों को गिरिडीह जिले में प्रश्नपत्र वाहन से उतारने के लिए श्रमिक के रूप में काम पर लगाया गया था। वाहन से उतारने के दौरान सील पैक प्रश्नपत्र को ब्लेड से काटकर निकाला फिर उसका पीडीएफ बनाकर वायरल भी कर दिया। छानबीन में आरोपियों के मोबाइल के अलावा इनके ठिकाने से दसवीं विज्ञान का प्रश्नपत्र भी मिला है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। पीडीएफ बनाते समय प्रश्नपत्र जिस कंबल और चटाई में रखा गया था, उसका फोटो पीडीएफ में आया है। उस चटाई और कंबल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
झारखंड पुलिस ने जिन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें कमलेश कुमार को प्रश्नपत्र चोरी का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कमलेश ने ही मैट्रिक की परीक्षा दे रही अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मजदूर बनकर प्रश्नपत्र उतारने के दौरान चोरी की थी। पकड़े गए आरोपियों में कमलेश के अलावा रोहित कुमार, मुकेश कुमार, लालमोहन कुमार, अंशु कुमार पांडेय और कृष्णा कुमार पांडेय हैं। इनकी उम्र, पता, व्यवसाय का सत्यापन किया जा रहा है। वहीं पुलिस को सूचना है कि कमलेश पहले अपनी प्रेमिका को प्रश्नपत्र दिया और उसके बाद में वह प्रश्न पत्र को बेचने लगा। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि प्रशासन ने नहीं की है।





















