फॉलो करें

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से जान बचाकर भागा 12 वर्षीय बालक

378 Views
प्रे .सं.बड़खोला ९ दिसंबर : 8 दिसंबर को उधारबंद थाना क्षेत्र के बड़ा काशीपुर इलाके के बासुदेव कुर्मी का इकलौता पुत्र 12 वर्षीय बिनत कुर्मी को कुछ बदमाश अपहरण कर ले गये, बिनत कर्मी स्कूल से घर जा रहा था, तभी अचानक एक मारुति वैन में उसे उठाकर ले भागे। कुछ देर बाद शिलचर -कालाईन सड़क पर मजुमदार बाजार  रेलवे सेतु के नीचे आने के बाद, बदमाशों ने कार रोकी और कुछ खरीदने के लिए दुकान पर चले गए। उसी समय, अवसर का लाभ उठाते हुए विनत गाड़ी से उतर कर रेलवे स्टेशन आवास की ओर भागा। रेलवे स्टेशन आवास में एक महिला ने लड़के को देखा और उसे अपने कमरे में बुलाया। अपने आवास में महिला लड़के से बात करने पर लड़के से आपबीती सुनकर लड़के से उसके पिता का फोन नंबर लेकर फोन किया। उसके बाद लड़के के पिता मजूमदार बाजार पहुंचे। मजूमदार बाजार के पूर्व ग्रुप सदस्य, बदरपुर मासिमपुर गांव पंचायत के उपाध्यक्ष मुन्ना भर और अन्य लोगों के सामने लड़के को उसके  पिता बासुदेव कुर्मी के हाथों सौंप दिया गया। इधर बदमाश फरार होने में सफल हो गए। मुन्ना भर ने सभी अभिभावकों से इन विषयों पर ध्यान देने का अपील किया। उनका कहना था कि आजकल ऐसी घटनाएं आम होती जा रही है। इस पर पुलिस प्रशासन को भी नजर रखना चाहिए। अन्नपूर्णा सेतु-बड़खोला सड़क पर भी अज्ञात अनेकों वाहनों का आवागमन रहता है। इसलिए उन्होंने अपने इलाके के लोगों को भी चौकन्ने रहने का आग्रह किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल