फॉलो करें

अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने 546 रनों से दी मात, दर्ज की टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत

73 Views

ढाका. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट मैच में बुरी तरह से मात दी. टीम ने ढाका में खेले गए मुकाबले में 546 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया. ये 21वीं सदी में टेस्ट के किसी भी मैच में सबसे बड़ी जीत है. वहीं क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप के इतिहास की ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इसी के साथ बांग्लादेश ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है.
बांग्लादेश टीम ने अपनी पहली पारी में 382 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 39 ओवर खेलकर 146 रन ही बना पाई थी.पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 236 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है और वही मैच में निर्णायक भी साबित हुई. इसके बाद दूसरी पारी को मेजबानों ने 425/4 रन पर घोषित किया. अफगानिस्तान को चौथी पारी में 662 रन का विशाल लक्ष्य मिला था. जिसका पीछा करते हुए टीम 115 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. ऐसे में बांग्लादेश ने मैच 546 रनों से जीत लिया.बांग्लादेश की यह 21वीं सदी में सबसे बड़ी जीत के साथ रनों के मामले में टेस्ट क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी जीत है. उनसे पहले 1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से तो, 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रनों से हराया था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल