कोलम्बो. श्रीलंका के कोलम्बो में एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश व गीली आउटफील्ड के कारण रविवार को पूरा नहीं हो सका. अब मुकाबला रिजर्व-डे यानी सोमवार को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां आज रोका गया था. टीम इंडिया खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना चुकी थी और इसी स्कोर से आगे खेलेगी.
भारतीय पारी के दौरान शाम 4.52 बजे तेज बारिश शुरू हो गई. करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश से मैदान के कुछ हिस्से ज्यादा गीले हो गए. ग्राउंड स्टाफ करीब 4 घंटे तक उन हिस्सों को सुखाने के प्रयास किए गए. स्टाफ ने कभी डिस्पोजल का सहारा लिया तो कभी पंखे की हवा से उन स्पॉट को सुखाने का प्रयास किया गया. इस दौरान अंपायर्स ने भी कई बार मैदान का निरीक्षण किया. वे रात 8.30 बचे चौथी बार निरीक्षण कर रहे थे, तभी बारिश लौट आई और मैच रिजर्व-डे पर कराने का फैसला हुआ. मैच रुकने से पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं. शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने शादाब खान के हाथों कैच कराया. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 56 रन को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया. शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने वनडे करियर की आठवीं फिफ्टी पूरी की. गिल ने 52 बॉल पर 10 चौके जमाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 50 वां अर्धशतक जमाया. उन्होंने मिडविकेट पर छक्का जमाकर फिफ्टी पूरी की. वे 49 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए. रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले पावरप्ले में ही फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली. पावरप्ले के बाद रोहित शर्मा ने शादाब खान के खिलाफ 3 छक्के व एक चौका लगाया. रोहित ने अपने करियर की 50वीं फिफ्टी पूरी कीए लेकिन 56 रन बनाकर शादाब खान का ही शिकार हो गए. रोहित के विकेट के साथ उनकी शुभमन के साथ 121 रन की पार्टनरशिप टूटी. दोनों ने पिछले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ 147 रनों की शतकीय साझेदारी की थी. यह रोहित.गिल की 5वीं शतकीय साझेदारी है. रोहित के बाद 18वें ओवर में शुभमन गिल भी 58 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें शाहीन अफरीदी ने कैच आउट कराया.