फॉलो करें

अब रेलकर्मी छुट्टी का आवेदन भी ऑनलाईन भरेंगे, सीआरबी नेे HRMS का लीव मोड्यूएल लॉन्च किया

65 Views

जबलपुर. मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड चेयरमैन रेलवे बोर्ड अनिल कुमार लाहोटी द्वारा आज 1 अगस्त मंगलवार को सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) लीव मॉड्यूल का शुभारम्भ किया गया. अब रेलकर्मी एचआरएमएस एप के जरिये छुट्टी हेतु आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे. साथ ही उनकी छुट्टी भी ऑनलाईन स्वीकृत होगी.

उल्लेखनीय है कि डिजिटली ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) प्रणाली के माध्यम से रेल कर्मियों की सम्पूर्ण जानकारी जैसे नाम, पदनाम, पीएफ नंबर, बिल यूनिट इत्यादि तथा इसके आलावा पारिवारिक विवरण भी ऑनलाइन एचआरएमएस मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रदान की जा रही है. इसमें रेलकर्मी की सर्विस रेकॉर्ड फाइल भी डिजिटली होती है, जिसमें स्थानांतरण/ प्रमोशन आदेश और यदि कोई अवार्ड मिला हो उसका विवरण दर्ज होता है. मुख्यतः: एचआरएमएस के विभिन्न मॉड्यूल में ऑनलाइन रेलवे सुविधा पास का आवेदन कर ई-पास बनाना, पीएफ लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है. इसी कड़ी में सुविधाओं को विस्तार करते हुए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) लीव मॉड्यूल लॉन्च कर अब छुट्टियों के आवेदन भी ऑनलाइन से भरे जाएंगे.

इसी कड़ी में पमरे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में भी एचआरएमएस लीव मॉड्यूल की शुरुआत होने जा रही है. एचआरएमएस लीव मॉड्यूल प्रणाली की उपयोगिता से रेलवे की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बढ़ेगी. इसके अलावा कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और हर समय रेलकर्मी ऑनलाईन अपना छुट्टी का आवेदन दे सकते है. इस प्रणाली में आगे और भी मॉड्यूल लॉन्च किये जायेंगे. आगे भी पमरे इन तकनीक को अपनाने में अग्रणी भूमिका रहेंगी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल