कछार ज़िले के उधारबंद थाना क्षेत्र के दयापुर जीपी अंतर्गत अताइछड़ा गांव में हुए दिल दहला देने वाले बालक अभिजीत हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी गांधी रिकियासन को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
घटना बीते बुधवार की दोपहर क़रीब 12 बजे की है। जानकारी के अनुसार, एक साल आठ महीने के मासूम अभिजीत को उसकी माँ और पिता खेत में धान रोपने गए थे और उसे उसकी मौसी संध्यामणि रिकियासन के पास छोड़ गए थे। उसी दौरान बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी उसका ज्या्ठा गांधी रिकियासन अचानक वहां पहुंचा और उसे जबरन मां रेनुका के घर के अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया।
जब संध्यामणि ने दरवाज़ा खोलने को कहा, तो गांधी ने जान से मारने की धमकी दी। मौसी के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जमा हो गए और दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। कुछ देर बाद गांधी ने गले पर गंभीर जख्म के साथ मासूम अभिजीत को बाहर लाकर ज़मीन पर फेंक दिया और वहाँ खड़े लोगों को डराने के लिए चिल्लाया कि अगर किसी ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह धारदार हथियार से हमला करेगा। डर के मारे कोई आगे नहीं आया।
इसके बाद उधारबंद थाने के पुलिस अधिकारी एस. एस. तिमुंग के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गांधी रिकियासन को गिरफ़्तार कर थाने ले गई। गुरुवार को एसआई पापुली द्वारा उसे कोर्ट में पेश कर पुनः पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। शनिवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की जानकारी दी।
घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।




















