सिलचर, 22 अगस्त (पू• सं•) । अखिल असम भोजपुरी परिषद (अभोप) के महासचिव दिलीप चौहान के सिलचर प्रवास के दौरान संगठन के कछार इकाई ने उनका अभिनंदन किया । केंद्रीय समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती बिनापानी मिश्रा की अगुवाई में अभोप के कछार इकाई के अध्यक्ष युगल किशोर त्रिपाठी की उपस्थिति में हिंदी भवन में एक संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया था । इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित और समिति के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही । डॉ• अमित कलवार, श्रीमती मंजरी वर्मा कलवार, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुर्मी समेत कंचन सिंह, प्रमोद जायसवाल, अनंत लाल कुर्मी, मनोज कुमार साह, राजीव कुमार राय, श्रीमती किरण त्रिपाठी, श्रीमती सुपर्णा तिवारी, विश्वजीत यादव, योगेश दुबे सहित अन्य की मौजूदगी रही । कंचन सिंह के हाथो महासचिव चौहान को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। श्रीमती बिनापानी मिश्रा, डॉ• अमित कलवार, कछार इकाई के अध्यक्ष युगल किशोर त्रिपाठी सहित अन्य अतिथियों को पदाधिकारियों और सदस्यों के हाथो अंग वस्त्र ओढ़ाया गया । इस दौरान एक संक्षिप्त चर्चा का आयोजन हुआ । चौहान ने बताया कि उनका यह सांगठनिक यात्रा नहीं है । वह एक व्यक्तिगत कारणों से सिलचर आए थे। केंद्रीय समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती मिश्रा और कछार इकाई के अनुरोध पर समिति के स्थानीय पदाधिकारियों और कई बुद्धिजीवियों से मुलाकात हुआ, यह उनके लिए हर्ष का पल है । अनौपचारिक रूप से कुछ विषय पर चर्चा हुई । बराक घाटी – ब्रह्मपुत्र के बीच भोजपुरी भाषियों के बीच समन्वय बना रहे इस संबंध में बहुमूल्य चर्चा की गई । बराक घाटी में सांगठनिक गतिविधियों पर बातचीत हुआ । समाज को संगठित रहने और ज्वलंत विषयों पर जागरूक रहने का अनुरोध किया । समाज के लिए केंद्रीय समिति की चिंता भावना के बारे में भी बताया गया ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 23, 2024
- 3:24 pm
- No Comments
अभोप के केंद्रीय महासचिव दिलीप चौहान के सिलचर प्रवास के दौरान कछार इकाई ने किया उनका अभिनंदन
Share this post: