85 Views
श्रीनगर. अमरनाथ की यात्रा अगले महीने से शुरू हो सकती है, वहीं इसी बीच अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है. जोकि करीब 8 फीट ऊंची है.
बता दें कि शिवलिंग के दर्शन-पूजन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु अमरनाथ आते हैं. इस बार यात्रा 29 जून से शुरू होगी जो करीब 52 दिन चलेगी. 29 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन यात्रा संपन्न होगी. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. सरकारी आदेश के मुताबिक 13 से 70 साल की उम्र तक के भारतीय नागरिक अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं.