जम्मू, 28 जुलाई । नगर के भगवतीनगर स्थित यात्री निवास बेस कैंप से अमरनाथ गुफा यात्रा पर जाने वाले 1677 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रविवार सुबह सुरक्षाबलों की निगरानी में रवाना हुआ।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में अमरनाथ तीर्थयात्रियों का 31वां जत्था सुबह तड़के 67 वाहनों का काफिला बेस कैंप से रवाना हुआ। इस 1677 तीर्थयात्रियों के जत्थे में 1343 पुरुष, 228 महिलाएं, दो बच्चे, 83 साधु और 21 साध्वियां शामिल थीं। इनमें से 408 तीर्थयात्री बालटाल बेस कैंप की ओर और 1269 तीर्थयात्री पहलगाम बेस कैंप से अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अब तक की यात्रा के दौरान 4.51 लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग की पूजा कर चुके हैं। यह 52 दिवसीय वार्षिक यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी और 19 अगस्त को समाप्त होगी।