सिलचर, 21 अप्रैल : विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सिलचर स्थित आवास पर आभार व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के रोड शो के बाद विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने कहा, सिलचर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो जनसैलाब में तब्दील हो गया है. सिलचर विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के रोड शो में सिलचर के लोगों की सहज भागीदारी के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रोड शो में लाखों लोग एकत्र हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा चाहते थे कि रोड शो सिलचर विधानसभा में हो, इसलिए इसके आयोजन की जिम्मेदारी उन पर आ गई। इस दिन उन्होंने देवदूत प्वाइंट पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का उत्तरी सूट पहनाकर स्वागत किया. दीपायन ने कहा कि रोड शो का कार्यान्वयन कछार जिला भाजपा, विधायक कौशिक रॉय और भाजपा उम्मीदवार मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य के सहयोग से संभव हो सका। उन्होंने राय व्यक्त करते हुए कहा कि इस दिन की जनसैलाब भाजपा प्रत्याशी मंत्री परिमल शुक्लबैद्य की जीत सुनिश्चित करेगी. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा को धन्यवाद दिया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 21, 2024
- 10:36 pm
- No Comments
अमित शाह का रोड शो बना ब्लॉकबस्टर: दीपायन
Share this post: