76 Views
नई दिल्ली, 01 अगस्त । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में पर बादल फटने की घटनाओं के संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से बात कर स्थिति की जानकारी ली।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बादल फटने की घटनाओं के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से बात कर स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में लगा हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।