फॉलो करें

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंचे, बेजामिन नेतन्याहू ने गले लगकर किया स्वागत

237 Views

तेल अवीव. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंचे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव एयरपोर्ट पर बाइडेन का स्वागत किया. बाइडेन अपने विमान एयरफोर्स वन से उतरे तो नेतन्याहू उनका स्वागत करने आगे बढ़े. बाइडेन ने नेतन्याहू को गले लगा दिया. बाइडेन हमास के हमले का शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलेंगे.

दूसरी ओर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने कहा है कि वह सभी बंधकों को छोडऩे के लिए तैयार है, लेकिन इजरायल को गाजा पर बमबारी रोकनी होगी. इस बीच गाजा में एक हॉस्पिटल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत से स्थिति और बिगड़ गई है. हमास ने कहा है कि इजरायल ने हॉस्पिटल पर हवाई बमबारी की. वहीं, इजरायली सेना ने कहा है कि फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा लॉन्च किए गए एक रॉकेट के फेल होने से हॉस्पिटल में धमाका हुआ. हॉस्पिटल के पास से बहुत से रॉकेट फायर किए गए थे. इनमें से एक रॉकेट हॉस्पिटल से टकरा गया.

जॉर्डन ने रद्द किया क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन

जो बाइडेन एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल आए हैं. तेल अवीव जाने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. उन्होंने हॉस्पिटल में हुए धमाके के बारे में भी जानकारी ली. गाजा अस्पताल पर हमले को लेकर जॉर्डन ने अपनी मेजबानी में होने वाला क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात करनी थी. बाइडेन अब इजरायल से ही लौट जाएंगे.

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर किया था हमला

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे गए थे. इसके साथ ही हमास के सैकड़ों आतंकियों ने जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुसपैठ की थी और कत्लेआम किया था. इस हमले में इजरायल के 1300 लोग मारे गए और करीब 200 बंधक हैं. हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था.

हमास ने कहा-गाजा पर बमबारी रुकी तो छोड़ देंगे बंधक

हमास से सीनियर अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि हमास बंधक बनाए गए सभी इजरायली नागरिकों को छोडऩा चाहता है, लेकिन इसके लिए इजरायल को गाजा पर बमबारी रोकनी होगी. हमास का कहना है कि अगर इजरायल गाजा पट्टी पर सैन्य हमला रोकता है तो एक घंटे के अंदर वह सभी बंधकों को रिहा कर सकता है.

बता दें कि सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमले के वक्त बड़ी संख्या में इजरायली और विदेशी लोगों को बंधक बनाया था. इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक थी. ऐसी जानकारी सामने आई है कि हमास के आतंकियों ने नागरिकों और सैनिकों को मिलाकर करीब 200-250 लोगों को बंधक बनाया है. बंधकों को गाजा में छिपाकर रखा गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल