फॉलो करें

अम्बिकापुर जिपी में खिला कमल! मोहनलाल ग्वाला बने पंचायत अध्यक्ष, विभा रानी दास उपाध्यक्ष निर्वाचित

258 Views

तापांग, 1 जुलाई: काछार जिले के तापांग ब्लॉक अंतर्गत अंबिकापुर ग्राम पंचायत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ी जीत दर्ज की है। पंचायत चुनाव में मोहनलाल ग्वाला सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष और श्रीमती विभा रानी दास उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुईं।

पद्म के समर्थन में एकजुट हुए सभी 10 वार्ड सदस्य — यह अपने आप में भाजपा की संगठित ताकत और जनसमर्थन का प्रतीक माना जा रहा है।

पंचायत अध्यक्ष मोहनलाल ग्वाला ने शपथ ग्रहण के बाद कहा, “ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों एवं आम जनता के सहयोग से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। विकास ही हमारी पहली प्रतिबद्धता है।”

वहीं उपाध्यक्ष श्रीमती विभा रानी दास ने भी स्पष्ट किया कि वे पंचायत के हर नागरिक की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा, “मैं हर वर्ग और समुदाय के साथ मिलकर ग्राम पंचायत को आदर्श बनाने की दिशा में कार्य करूंगी।”

स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों में इस जीत को लेकर उत्साह का माहौल है, और लोगों को उम्मीद है कि अब अंबिकापुर ग्राम पंचायत में विकास को नई गति मिलेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल