फॉलो करें

अयोध्या में रामकोट परिक्रमा का नियमित शुभारंभ

75 Views

अयोध्या में रामकोट परिक्रमा का नियमित शुभारंभ

अयोध्या, 22 सितंबर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र की अगुवाई में रामकोट परिक्रमा का नियमित शुभारंभ कर दिया गया है। अब प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे श्रद्धालु इस परिक्रमा में सम्मिलित हो सकेंगे।
रामकोट परिक्षेत्र में श्रीराम जन्मभूमि के साथ हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन सहित अनेक प्रमुख देवस्थान स्थित हैं। परिक्रमा मार्ग का आरंभ मुख्य दर्शन मार्ग से होगा, जो टेढ़ी बाजार होते हुए रामजन्मभूमि के पिछले हिस्से से गोकुल भवन पार्किंग तक पहुंचेगा। इसके बाद अशर्फी भवन, सब्जी मंडी से गुजरते हुए परिक्रमा रामपथ पर पहुंचेगी। यहां से हनुमानगढ़ी के सामने से होती हुई पुनः श्रीराम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर समाप्त होगी।


डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि परिक्रमा की यह व्यवस्था नियमित रूप से संचालित की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को सहज और व्यवस्थित दर्शन का अवसर प्राप्त हो सके।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल