अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. महाकुंभ प्रयागराज में शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना 3 लाख पहुंच जा रही है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए दर्शन की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. ऐसे में राम मंदिर को दर्शन के लिए एक घंटे पहले ही खोल दिया जा रहा है. मंदिर सुबह 7 बजे के बजाय 6 बजे खुल रहा है.
बता दें कि मंदिर अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा. जानकारी के अनुसार, मंदिर में मंगला आरती तड़के चार की जा रही है. इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जा रहे हैं. इसके बाद मंदिर को सुबह 6 बजे खोला जा रहा है जब श्रृंगार आरती की जा रही है. इसी के बाद भक्तों के दर्शन करने आने का सिलसिला भी शुरू हो जा रहा है.
इसके अलावा संध्या आरती का समय शाम 7 बजे का है. इस समय मंदिर के पट 15 मिनट के लिए बंद किए जा रहे हैं. आरती के बाद दोबारा मंदिर को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जा रहा है. संध्या आरती में विशेष रूप से दीप जलाने का कार्य किया जाता है, जो श्रद्धालुओं के बीच खास आकर्षण का कारण है. इसके बाद रात में 10 बजे मंदिर में शयन आरती की जाती है. इसके बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जाता है.