अरकाटीपुर, 12 फरवरी (विशेष प्रतिनिधि): संत रविदास की 648वीं जयंती के अवसर पर अरकाटीपुर रविदास मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा, वहीं मेले में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
शोभायात्रा ने जगाई आध्यात्मिक चेतना
सुबह पूजन और हवन के उपरांत एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने अरकाटीपुर चाय बागान, स्टामपुर, छोटा काशीपुर, बड़ा काशीपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति गीत गाते और संत रविदास के उपदेशों का प्रचार करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के समापन के बाद भक्तों के लिए महाप्रसाद का वितरण किया गया।
सम्मानित हस्तियों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बृजलाल रविदास और वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार ने रामजीत रविदास को डॉ. अंबेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। साथ ही, श्रीमती रीना रविदास को वीरांगना सावित्रीबाई फुले नेशनल अवार्ड 2024 प्रदान किया गया।
संगठन और समिति ने जताया आभार
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में बराक वैली रविदास उन्नयन संस्था, शिलचर, काछाड़ के अध्यक्ष केदारनाथ रविदास और सचिव मदन रविदास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, पूजा समिति की सभानेत्री श्रीमती रीना रविदास, सचिव बिहारी लाल रविदास और अन्य सदस्यों—मुन्नीलाल रविदास, श्रीराम रविदास, संतोष रविदास, लखन रविदास (जयपुर), केदार रविदास (दयापुर), कुंदन रविदास (काशीपुर), कालिदास रविदास (गोसाईपुर) एवं रामजीत रविदास (अरकाटीपुर)—ने भी आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
संत रविदास की शिक्षाओं को आत्मसात करने और समाज में समरसता और भाईचारे का संदेश फैलाने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम आध्यात्मिक जागरूकता का प्रतीक बना।





















